मुख्यमंत्री की उप सचिव सौम्या के भिलाई स्थित घर की जांच 38 घंटे बाद पूरी, कई दस्तावेज लेकर लौटी टीम

पिछले 2 दिनों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया के घर की जांच खत्म हो चुकी है। मंगलवार की देर रात करीब 2 बजे आयकर विभाग के अधिकारी भिलाई स्थित सौम्या के घर से निकले। आयकर सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों ने कुछ दस्तावेज सौम्या के घर से बरामद किए हैं। अब इनकी जांच की जाएगी। अधिकारी भिलाई से रायपुर के लिए निकले और फिर दिल्ली लौट गए। सोमवार की सुबह 12 बजे से आयकर के अधिकारी यहां जांच कर रहे थे।
 


अधिकारियों की टीम में आधिकारिक तौर पर फिलहाल कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। जांच के लिए आए सायबर एक्सपर्ट के साथ एक महिला अधिकारी भी मौजूद थीं। इस टीम ने दो दिनों तक न सिर्फ सौम्या और उनके रिश्तेदारों से पूछताछ की, बल्कि घर के एक-एक सामान को जांचा। घर की बनावट को भी नापा गया है। सौम्या चौरसिया के ड्रायवर से भी अधिकारी बार-बार पूछताछ करते रहे।